महादलित महिला से दुर्व्यवहार​​ मामलाः पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

Tuesday, Sep 26, 2023-04:42 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में महादलित महिला के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रमोद सिंह को फतुहा से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस अन्य चार अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

वहीं, ग्रामीण एसपी सैयद इमरान मसूद ने कहा कि अभियुक्त पैसे के लेनदेन की बात स्वीकार कर रहा है, लेकिन निर्वस्त्र करके पेशाब पिलाने की घटना से इनकार कर रहा है। बता दें कि जिले के खुसरुपुर  के मोमिनपुर गांव में एक दलित महिला के साथ गांव के दबंगो ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था। 23 सितंबर को घटना घटी थी। इधर, घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम 15 मिनट के अंदर पहुंची और मामले की जांच की। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि महिला से मारपीट और दुर्व्यवहार मामले में मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली गई है।

मुख्य आरोपी गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी प्रमोद सिंह की गिरफ्तारी खुसरूपुर ब्लॉक के पास मंगलवार की सुबह पटना पुलिस ने की है। वहीं प्रमोद के बेटे अंशु के साथ 4 अज्ञात अभियुक्त अब भी फरार हैं। पुलिस अन्य चार अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static