भागलपुरः ट्रैक्टर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

Sunday, Sep 05, 2021-03:00 PM (IST)

भागलपुरः बिहार में भागलपुर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम पुलिस ने शौचालय साफ करने वाले ट्रैक्टर की टंकी से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की।

भागलपुर की वरीय पुलिस अधीक्षक निताशा गुड़िया ने बताया कि झारखंड के गोड्डा जिले से शौचालय सफाई वाले ट्रैक्टर की टंकी में छुपाकर रखी गई अवैध विदेशी शराब की एक बड़ी खेप के भागलपुर के रास्ते गुजरने की सूचना मिली। इसके आधार पर उनके निर्देशन में औद्योगिक थाना के प्रभारी ने सदल-बल जीरोमाइल के पास वाहन तालाशी अभियान चलाया और उक्त ट्रैक्टर की टंकी से कुल 2,270 बोतल विदेशी शराब को जब्त कर लिया।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सिलसिले में मौके पर से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों की पहचान गोपाल पासवान एवं श्रवण कुमार के रूप में हुई है और दोनों खगड़िया जिले के मानसी क्षेत्र का रहने वाला है। उन लोगों के पास से शौचालय सफाई वाली एक मशीन भी बरामद की गई है। इधर बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static