Road Accident: बेतिया में  ट्रक और बस की जबरदस्त भिंड़त, एक दर्जन से अधिक लोग हुए जख्मी; मची अफरा-तफरी

Saturday, Mar 15, 2025-02:20 PM (IST)

Bihar News: बिहार के बेतिया में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। दरअसल यहां एक बस की ट्रक के साथ भिंड़त हो गई। वहीं इस दुर्घटना में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के लौरिया-रामनगर मुख्य मार्ग स्थित धोबनी गांव के पास ट्रक और बस की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस हादसे में बस ड्राइवर सहित बस में सवार एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static