Bettiah News: बेतिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 बोलेरो गाड़ियों से 1128 लीटर शराब जब्त; भाग रहे तस्करों में से एक गिरफ्तार
Tuesday, Oct 28, 2025-10:27 AM (IST)
Bettiah News: बिहार के पश्चिमी चम्पारण के गौनाहा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को दो महिंद्रा बोलेरो गाड़ी में 122 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
रामनगर की तरफ जा रहे थे तस्कर
नरकटियागंज सब डिविजिनल पुलिस ऑफिसर (SDPO) जय प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बोलेरो गाड़ियों में रख कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर कुछ व्यक्ति रामनगर की तरफ जा रहे हैं। वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. शौर्य सुमन के निर्देशानुसार जिले की तकनीकी शाखा के पदाधिकारियों एवं गौनाहा थाना के पुलिस पदाधिकारी के साथ एक टीम का गठन किया गया। इस गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी का पीछा किया। इस दौरान गौनाहा थाना क्षेत्र के माधोपुर सरेह में पहुंचने पर पुलिस की गाड़ी देखकर दोनों गाड़ी के चालक एवं उस पर सवार लोग गाड़ी खड़ी कर भागने लगे। उसमें से एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा लिया।
दोनों गाड़ियों से कुल 122 कार्टन यानि 1128 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। इस संबंध में दोनों गाड़ियों के मालिकों, चालक एवं दो अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज पुरानी बाजार निवासी नीरज कुमार के रूप में हुई है। उसकी निशानदेही पर फरार अन्य तस्करों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

