अब 11 अगस्त को होगी बीएड प्रवेश परीक्षा, 4 अगस्त से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

Thursday, Jul 22, 2021-12:33 PM (IST)

 

पटनाः बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा अब 11 अगस्त को होगी। परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से 1 बजे तक होगा। इसके लिए 4 अगस्त को एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेश से बीएड के राज्य नोडल अधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने इससे जुड़ी अधिसूचना जारी की है। परीक्षा में एक लाख 36 हजार 771 छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। इनमें 75524 पुरुष और 61238 महिला अभ्यर्थी हैं। साथ ही 9 ट्रांसजेंडर भी परीक्षा देंगी।

बता दें कि इससे पहले यह परीक्षा 11 जुलाई को होने वाली थी, लेकिन विभिन्न परीक्षाओं से जुड़े राज्य सरकार के आदेश के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static