औरंगाबादः पूर्व मुख्य पार्षद के मकान व दुकानों में लगी आग, 70 लाख की संपत्ति जलकर राख

Sunday, Jul 18, 2021-01:46 PM (IST)

औरंगाबादः बिहार में औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र में नगर परिषद की पूर्व मुख्य पार्षद श्वेता गुप्ता के आवास और व्यवसायिक परिसर स्थित कई दुकानों में अचानक आग लग गई। इस घटना में 70 लाख रूपए से अधिक मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि श्वेता गुप्ता के घर में शनिवार की देर रात अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने उनके व्यवसायिक परिसर समेत आसपास के कई घरों तथा दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में 70 लाख से अधिक मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static