अटल पार्क विवाद: तेजप्रताप यादव ने दी सफाई, कहा- शुरू से ही इस पार्क का नाम रहा 'कोकोनट पार्क'
Tuesday, Aug 22, 2023-01:20 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): कंकड़बाग के पीसी कॉलोनी में स्थित अटल पार्क का नाम बदलकर 'कोकोनट पार्क' करने के विवाद पर वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने सफाई दी है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि शुरू से ही इस पार्क का नाम कोकोनट पार्क ही रहा है।
तेजप्रताप यादव ने कहा कि भाजपा के द्वारा यह अफवाह फैलाया जा रहा है कि इस पार्क का नाम बदला गया है। उन्होंने कहा कि कुछ स्थानीय लोगों ने पार्क का नाम अटल पार्क कर दिया था, लेकिन स्थानीय लोगों के नाम बदलने से कुछ नहीं होता है। कागज पर पार्क का नाम कोकोनट पार्क हैं। बता दें कि वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव इन दिनों अपने विभाग के कामों के प्रति एक्टिव दिख रहे हैं। मंत्री तेजप्रताप यादव के द्वारा लगातार पटना के पार्कों का सौन्दर्यकरण और लोकार्पण का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में पटना के कई पार्कों के लोकार्पण का कार्यक्रम सोमवार को किया जाना था।
वहीं, लोकार्पण से पहले विपक्ष ने यह आरोप लगाया है कि जिस कोकोनट पार्क का लोकार्पण होना है, उस पार्क का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर था। जिसका नाम अटल पार्क था, अब उसका नाम बदलकर कोकोनट पार्क रख दिया गया है।