Winter Session: विपक्ष के हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित, कांग्रेस ने स्मार्ट मीटर को बताया बड़ा घोटाला
Friday, Nov 29, 2024-01:40 PM (IST)
पटना: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्ष के प्रदेश में लगाए जा रहे स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर के विरोध में आज जबरदस्त हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी गई।
विधानसभा में शुक्रवार को भोजनावकाश के पहले की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस सदस्य अजीत शर्मा ने अपने अल्पसूचित प्रश्न के पूरक प्रश्न के माध्यम से स्मार्ट प्रीपेड मीटर और इसकी बिलिंग प्रक्रिया में विसंगतियों का मुद्दा उठाया और इसे एक बड़ा घोटाला बताया। उन्होंने स्मार्ट प्रीपेड मीटर घोटाले की जांच सदन की एक समिति से कराने की मांग की। इस पर ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने शर्मा पर इस मुद्दे का अनावश्यक रूप से राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया।
स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर के विरोध में अपनी सीट से शोर मचा रहे विपक्ष ने सदन के बीचोंबीच आकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस पर सभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सदस्यों से अपनी सीटों पर बैठने का अनुरोध किया लेकिन वे मामले की जांच के लिए सदन की एक समिति गठित करने की मांग करते हुए सदन के बीच से हंगामा करते रहे। यादव ने सदन को अव्यवस्थित देख सभा की कार्यवाही पूर्वाह्न 11:20 बजे भोजनावकाश तक के लिए स्थगित कर दी।