बक्सरः नावानगर में पदस्थापित ASI की हार्ट अटैक से मौत, पुलिस महकमे में शोक की लहर
Sunday, Feb 13, 2022-06:25 PM (IST)

बक्सरः बिहार में बक्सर जिले के नावानगर थाना में कार्यरत सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। इसको लेकर पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि एएसआई भरत कुमार की रविवार की सुबह सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवानगर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों के काफी प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
नावानगर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि 42 वर्षीय सहायक अवर निरीक्षक भरत राय करीब विगत तीन साल से थाने में पदस्थापित थे। उनके निधन के बाद परिजनों को सूचना दे दी गई है। सभी पुलिसकर्मी दिवंगत साथी को पुलिस लाइन में आखिरी सलामी देंगे। वही घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। भरत कुमार सिवान जिले के गौरेया कोठी थाना के शिसई का रहने वाले थे।