बिहार में ब्यूटी पार्लर संचालिका पर एसिड अटैक, चेहरा झुलसा; दो बदमाशों ने फेंका तेजाब

Monday, Dec 22, 2025-12:32 PM (IST)

Bihar Acid Attack: बिहार में पटना जिले के बाहरी इलाके मोकामा में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने एक ब्यूटी पार्लर की संचालिका (Bihar Beauty Parlour Acid Attack) पर कथित तौर पर तेजाब (Bihar Acid Attack) फेंक दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय महिला रविवार रात जब अपना पार्लर बंद कर घर लौट रही थीं तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक वहां पहुंचे और महिला पर कथित तौर पर तेजाब फेंक दिया। बाढ़ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) आनंद कुमार सिंह ने बताया कि महिला का चेहरा मामूली रूप से झुलस गया है। 

एसडीपीओ ने बताया कि स्थानीय लोग उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल ले गए और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हमले के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। मामले की जांच जारी है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static