VIDEO: Buxar से चोरी अष्टधातु की मूर्तियां bhojpur से बरामद, करोड़ों के ''भगवान'' को ले जा रहे थे छपरा
Monday, Jan 23, 2023-06:27 PM (IST)
भोजपुर: भोजपुर पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने करोड़ों रुपये की बेशकीमती अष्टधातु की 7 मूर्तियों के साथ अंतरराज्यीय मूर्ति चोर गिरोह के सरगना को भी धर दबोचा है।आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी के 7 अष्टधातु की मूर्तियों के अलावा एक देसी कट्टा और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर बरामद किया है। पुलिस को यह बड़ी सफलता आरा-छपरा फोरलेन पर कोईलवर के पास से मिली है। पकड़ा गया सरगना उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि अंतर जिला मूर्ति चोर गिरोह के पांच सदस्य बक्सर के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र स्थित मठ से अष्टधातु की राम-जानकी समेत कुल सात मूर्तियों को चुराकर कार से छपरा की ओर भाग रहे थे। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को धर दबोचा।