तेजप्रताप को फोन पर धमकी देने वाला गिरफ्तार: RJD विधायक का साला निकला आरोपी, केस वापस लेने की दी थी धमकी

Thursday, Apr 20, 2023-06:21 PM (IST)

औरंगाबाद: बिहार सरकार में वन पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार युवक आरजेडी विधायक का साला है। आरोपी को बीते बुधवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पेश किया गया और फिर जेल भेज दिया गया।

मुझे झूठे केस में फंसा दिया गया हैः आरोपी
आरोपी युवक की पहचान कामा बिगहा निवासी सुनील कुमार मंडल के रूप में हुई है। बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के दौरान उसने बताया कि वह गोह के आरजेडी विधायक भीम कुमार सिंह का साला है। साथ ही बताया कि मेरे पिताजी चंद्रदीप मंडल और राजद सुप्रीमो लालू यादव का पुराना संबंध है। पिताजी ने अपनी जमीन लालू द्वार बनाने के लिए दी थी। आरोपी ने कहा कि मैंने मंत्री को इसलिए  फोन किया था क्योंकि लारा एजेंसी वाले ने मुझ पर प्राथमिकी दर्ज करा दी। उस केस को हटवाने के लिए फोन किया था। सुनील ने कहा कि मुझे झूठे केस में फंसा दिया गया हैं। बता दें कि ये मामला औरंगाबाद के लालू-राबड़ी बाइक शो-रूम में तोड़फोड़ से जुड़ा है।

क्या है मामला?
दरअसल, तेज प्रताप की औरंगाबाद में कामा बिगहा मोड़ के समीप हीरो मोटोकॉर्प की एजेंसी लारा(लालू-राबड़ी) हीरो शोरूम है। बताया जा रहा है कि शोरूम में 17 अप्रैल को कुछ युवकों ने तोड़फोड़ की थी। साथ ही युवकों ने कर्मियों से दुर्व्यवहार किया था। इस घटना में शोरूम के शीशे टूट गए थे और कुछ वाहनों को भी क्षति हुई थी। शोरूम में तोड़फोड़ के बाद शोरूम के केयर टेकर अजय यादवेंदु ने नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी प्राथमिकी के बाद शोरूम के प्रबंध निदेशक तेजप्रताप यादव को उनके मोबाइल पर यह धमकी दी गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static