आखिरकार रंग लाया केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का प्रयास, रेलवे स्टेशनों पर कई ट्रेनों के ठहराव की मंजूरी

Sunday, May 14, 2023-02:54 PM (IST)

बक्सरः केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का प्रयास आखिरकार रंग लाया। रेलवे बोर्ड ने बिहार के बक्सर संसदीय क्षेत्र के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर कई ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

केंद्रीय मंत्री व बक्सर के सांसद चौबे ने कुछ दिन पहले ही रेलवे बोर्ड के ईडी वी के जैन व अन्य आला अधिकारियों के साथ बक्सर संसदीय क्षेत्र में ट्रेनों के ठहराव के लेकर दिल्ली में बैठक की थी। उन्होंने अधिकारियों को बताया था कि बक्सर महत्वपूर्ण स्थानों में से एक है। यह उत्तरप्रदेश की तरफ से बिहार का पहला जिला है। यहां के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से बड़ी संख्या में यात्रियों का आना-जाना दूसरी जगह पर होता है। इसे ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव पर अधिकारियों के साथ जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए चर्चा हुई थी।

वहीं अश्विनी चौबे ने बताया कि बोर्ड ने बक्सर स्टेशन पर 12395/96, पटना अजमेर जियारत व 12355/56, पटना जम्मू तवी एक्सप्रेस, रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर 13483/84/13/14- मालदा टाउन दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, चौसा रेलवे स्टेशन पर 13483/84/13/14- मालदा टाउन दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, दुर्गावती रेलवे स्टेशन पर 14223/24 राजगीर सोमनाथ बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस और सिकरिया हॉल्ट पर 03376 बक्सर पटना मेमू और 03294 डीडीयू पटना मेमू ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति दे दी है। इन ट्रेनों का ठहराव शीघ्र उक्त स्टेशनों पर शुरू हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री उक्त ट्रेनों की ठहराव की स्वीकृति प्रदान करने पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static