आरा में कार्यक्रम में अव्यवस्था देखकर भड़के बाहुबली नेता आनंद मोहन, पत्रकारों का कैमरा कराया बंद
Friday, Sep 08, 2023-11:34 AM (IST)

आरा: बिहार में आरा शहर के नागरिक प्रचारिणी सभागार में पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन बीते गुरुवार को जनसंवाद सह सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। लेकिन अव्यवस्थाओं से नाराज होकर आनंद मोहन बीच में ही कार्यक्रम को छोड़कर बाहर निकल गए। इस दौरान कार्यक्रम में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।
वहीं, इसके बाद उनके समर्थक आंनद मोहन को मान मनौव्वल करने में जुट गए। जब मीडियाकर्मी आनंद मोहन और उनके समर्थकों द्वारा मान मनौव्वल करते हुए का कवरेज करने के लिए पहुंचे तो गुस्से में आंनद मोहन मीडिया कर्मियों पर भड़ास निकालने लगे। उन्होंने पत्रकारों पर भड़कते हुए कहा कि हट हट हटो पीछे...करोगे बहस। हालांकि कार्यकर्ताओं के काफी मान मनौव्वल के बाद आनंद मोहन फिर से कार्यक्रम में पहुंचे। दुबारा मंच पर पहुंचे के बाद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने गुस्सा होने की बात का लीपापोती करते हुए कहा कि हम गुस्सा इस बात को लेकर हुए कि इस चिलचिलाती धूप में हमारी बात को सुनने के लिए इतने लोगों का जनसैलाब उमड़ा हुआ था।
आनंद मोहन ने कहा कि हम जो ट्रेनिंग आप लोगों को देने आए थे कि जन-जन तक अपनी बात कैसे पहुंचाए। लेकिन इतनी संख्या के बावजूद भी ये हॉल नहीं भरा और कार्यक्रम को जिस तरह से संचालित करना चाहिए वो भी ठीक ढंग से नहीं हो पाया तो मीडिया के लोग क्या लिखेंगे कि इतने सालों बाद आनंद मोहन आरा आएं और उनके कार्यक्रम में भीड़ नदारद रही। इस बात पर मुझे गुस्सा आया था। हम लोगों को ट्रेनिंग की जरूरत है और इसी से सिख लेने की भी कोशिश होनी चाहिए।