Bihar Election 2025: अमित शाह का बड़ा ऐलान — NDA के CM फेस होंगे नीतीश कुमार, विपक्ष के सपनों पर फिरा पानी!
Wednesday, Oct 29, 2025-08:02 PM (IST)
 
            
            Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान किया है। दरभंगा के अलीनगर में आयोजित जनसभा में उन्होंने साफ कहा कि पटना और दिल्ली, दोनों जगहों पर कोई सीट खाली नहीं है। अमित शाह के इस बयान से यह स्पष्ट हो गया कि आगामी चुनाव के बाद अगर NDA को बहुमत मिलता है, तो नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री पद का चेहरा ( NDA CM Face) रहेंगे। शाह के इस बयान से JDU समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है, वहीं महागठबंधन नेताओं के दावे धरे के धरे रह गए हैं।
अमित शाह बोले — ‘पटना और दिल्ली की कुर्सी खाली नहीं’
दरभंगा में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री Amit Shah ने विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री और लालू यादव अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का सपना देख रहे हैं, लेकिन मैं बता दूं कि पटना और दिल्ली में कोई सीट खाली नहीं है।” उनके इस बयान से यह साफ संदेश गया कि NDA की ओर से (NDA CM Face) मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार Nitish Kumar ही रहेंगे।
JDU समर्थकों में खुशी, विपक्ष को झटका
शाह के इस ऐलान से NDA खेमे में जहां उत्साह का माहौल है, वहीं Mahagathbandhan को बड़ा झटका लगा है। विपक्षी नेता लगातार यह दावा कर रहे थे कि चुनाव के बाद बीजेपी नीतीश कुमार को बदलकर (Bihar Politics) किसी अपने नेता को मुख्यमंत्री बनाएगी। लेकिन शाह के बयान ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है।
दरभंगा की सभी सीटें जिताने की अपील
अमित शाह ने कहा कि पिछले चुनाव में Darbhanga की 10 में से 9 सीटें NDA के खाते में गई थीं, और इस बार जनता को सभी 10 सीटें गठबंधन को दिलानी चाहिए ताकि बिहार में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई जा सके।
महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव सीएम फेस
वहीं विपक्षी महागठबंधन की ओर से Tejashwi Yadav को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया गया है। हाल ही में पटना में कांग्रेस नेता Ashok Gehlot ने ऐलान किया था कि अगर गठबंधन को जीत मिलती है तो तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, जबकि Mukesh Sahani को डिप्टी सीएम पद का समर्थन दिया जाएगा।
अमित शाह के बयान का असर
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि शाह के बयान से NDA की रणनीति और स्पष्ट हो गई है। यह बयान न केवल JDU कार्यकर्ताओं को एकजुट करेगा, बल्कि महागठबंधन के भ्रम फैलाने वाले अभियान को भी कमजोर करेगा।


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            