अनियंत्रित होकर गढ़े में पलटी एम्बुलेंस, चालक की मौत, दो अन्य घायल

Wednesday, Apr 28, 2021-05:01 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां एक एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा कर गढ़े में पलट गई। इस घटना में एम्बुलेंस चालक की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के परसा थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की देर रात सीवान जिला निवासी अनवर अहमद की पत्नी नगमा खातून को दिल का दौरा पड़ने के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए सीवान अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया था। इसके बाद एम्बुलेंस से नगमा खातून और उसके परिजन पटना जा रहे थे। एम्बुलेंस सीवान-शीतलपुर राजकीय राजमार्ग संख्या 73 पर सगुनी मोड़ पर जैसे ही पहुंची अचानक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा कर गढ़े में पलट गई।

सूत्रों ने बताया कि इस घटना में सीवान जिले के महादेवा पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र के बिंदुसार बुजुर्ग पूरब टोला निवासी एम्बुलेंस चालक शैलेश कुमार सिंह (30) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एम्बुलेंस पर सवार मरीज समेत दो लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने आज पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

Content Writer

Ramanjot

Related News

जहानाबाद में अनियंत्रित होकर तालाब में गिरी बाइक, एक युवक की मौत, एक लापता

रफ्तार का कहर..... अनियंत्रित स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, दो नर्तकी की मौत

सारण में सड़क हादसा: बेकाबू ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, चालक की मौत

Bihar News: अररिया में वज्रपात की चपेट में आने से मां-बेटी सहित 3 की मौत, चार अन्य झुलसे

बिहार के वैशाली में बाढ़ के पानी में पलटी नाव, 23 लोग सवार थे

बक्सर में खून से सन गया रेलवे ट्रैक, ट्रेन की चपेट में आने से करीब 50 भेड़ों की मौत, चरवाहा घायल

Bihar News: दरभंगा में पुलिस गश्ती वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक सिपाही की मौत... तीन घायल

Bihar: बाढ़ के पानी में खेल रहे बच्चों पर गिरी मंदिर की दीवार, मलबे में दबने से 2 की मौत; एक घायल

बेतिया में गंडक नदी पार कर रहे शिक्षकों की नाव पलटी, पटजीरवा घाट पर मची अफरा-तफरी

"बिहार में जमीन सर्वे होकर रहेगा", दिलीप जायसवाल ने कहा- भू माफिया लॉबी बनाकर अफवाह फैला रहे