Bihar News: अररिया में वज्रपात की चपेट में आने से मां-बेटी सहित 3 की मौत, चार अन्य झुलसे
Monday, Sep 09, 2024-11:05 AM (IST)
अररिया: बिहार में अररिया जिले में रविवार दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश के साथ बिजली गिरने लगी। इसी बीच वज्रपात की चपेट में आने से मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गयी तथा चार अन्य झुलस गए। इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल पसर गया। पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि ठेकपुरा गांव में कुछ लोग खेत में काम कर रहे थे तभी तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य झुलस गए। मृतकों की पहचान सुशीला देवी, उसकी बेटी खूशबू कुमारी तथा विजेंद्र राय के रूप में की गई है। झुलसे लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
हादसे में ओम कुमार राय, पूनम कुमारी, संजुला देवी और रोशन कुमार गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को तुरंत रानीगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वज्रपात इतना तेज था कि आसपास के खेतों में छह बकरियों की भी मौत हो गई।