Bihar News: दरभंगा में पुलिस गश्ती वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक सिपाही की मौत... तीन घायल
Wednesday, Sep 11, 2024-12:34 PM (IST)

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में मंगलवार की शाम मनीगाछी थाना का पुलिस गश्ती वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मनीगाछी थाना का पुलिस गश्ती वाहन राजे टॉल प्लाजा से आगे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में औरंगाबाद जिले के उपहारा थाना क्षेत्र के तेयाप गांव निवासी सिपाही रविकांत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रमोद कुमार सिंह, बिपिन कुमार पासवान, सतेंद्र कुमार सिंह घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि घायलों का इलाज आरपीएस ग्लोबल हॉस्पिटल पंडोल में चल रहा है। वहीं, मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Bihar Police Constable Recruitment 2025: दिसंबर में होगी 20 हजार सिपाहियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा
