School Closed: बिहार के इस जिले में कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल बंद, DM का आदेश जारी
Monday, Dec 22, 2025-02:13 PM (IST)
School Closed: बिहार में शिवहर जिले में बढ़ते ठंढ़ के कारण जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए जिले के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों (School Closed) में कक्षा 8वीं तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 22 और 23 दिसंबर तक रोक लगा दी है।
जिलाधिकारी प्रतिभा रानी ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत जारी आदेश के अनुसार, कक्षा 9वीं और उससे ऊपर की कक्षाएं आवश्यक सावधानियों के साथ पूर्वाह्न 9:30 बजे से अपराह्न 4:00 बजे के बीच संचालित की जा सकेंगी। वहीं परीक्षा के लिए आयोजित विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी।
23 दिसंबर तक आदेश लागू
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक ठंड का प्रकोप जारी रहने की संभावना है। प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधन को आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। यह आदेश 22 से 23 दिसंबर तक पूरे शिवहर जिले में प्रभावी रहेगा।
यह भी पढ़ें- बिहार में 31 दिसंबर तक ये शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद, बढ़ती ठंड और शीतलहर के बीच आदेश जारी
दरभंगा जिले में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। 31 दिसंबर 2025 तक जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों (Darbhanga anganwadi closed) की शैक्षणिक गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है। यह निर्णय जिला पदाधिकारी के निर्देश पर लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर...

