कोरोना संक्रमण के चलते प्रशासन का बड़ा फैसला- 10 अगस्त तक बंद रहेंगे बिहार के सभी कोर्ट

8/3/2020 2:59:30 PM

 

पटनाः बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसी के चलते हाईकोर्ट प्रशासन ने बिहार के सभी कोर्ट 10 अगस्त तक बंद रखने का बड़ा फैसला लिया है।

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल नवनीत कुमार पांडेय ने राज्य के सभी जिला और सेशन जज को इस संबंध में पत्र भेजकर जानकारी दी। पत्र में बताया गया कि कोरोना संकट को देखते हुए हाईकोर्ट प्रशासन ने एक सप्ताह के लिए न्यायिक कार्य को बंद रखने का निर्देश दिया है। इस दौरान बिहार के सभी जिले के सेशन और अनुमंडलीय कोर्ट कोरोना संक्रमण को देखते हुए 10 अगस्त के लिए बंद किया गया है।

बता दें कि हाईकोर्ट और सिविल कोर्ट के सुरक्षाकर्मी और स्टाफ आदि कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसके अतिरिक्त राज्य में 2762 नए मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद संक्रमितों का आंकडा़ बढ़कर 57270 तक पहुंच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static