CM नीतीश का ऐलान- 15 नवंबर तक खोल दिए जाएंगे सभी छोटे बच्चों के विद्यालय

9/24/2021 3:41:31 PM

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान करते हुए कहा कि 15 नवंबर तक सभी छोटे बच्चों के विद्यालय खोल दिए जाएंगे।

नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा कि कोरोना महामारी संबंधी प्रतिबंधों के सकारात्मक परिणाम आए हैं। आज स्थिति की समीक्षा कर 15 नवंबर, 2021 तक सभी आंगनवाड़ी केंद्र एवं छोटे बच्चों के विद्यालय को खोलने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी त्योहारों के दौरान जुलूस तथा भीड़ प्रबंधन हेतु जिला प्रशासन आदेश निर्गत करेंगे। कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले वाले राज्यों से आने वाले यात्रियों की अनिवार्य कोविड जाँच करवाई जाएगी।

वहीं सीएम ने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जाएगा। पूर्व के शेष निर्णय जारी रहेंगे। अभी भी कोविड अनुकूल व्यवहार और सावधानी जरूरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static