सीट शेयरिंग पर अखिलेश सिंह का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस इस बार पिछले चुनाव की अपेक्षा ज्यादा सीटों पर लड़ेगी चुनाव

3/16/2024 3:40:50 PM

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में सीटों के बंटवारे को लेकर मंथन जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने अपने शीर्ष नेताओं के साथ बैठक की। वहीं, इस दौरान अखिलेश प्रसाद सिंह ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है।

ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि महागठबंधन की ओर से राजद 28, कांग्रेस 9, वामदल 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस सवाल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि अभी किसी भी गठबंधन में सीट बंटवारा नहीं हुआ है । सभी जगह प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस 10 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। अभी बात चल रही है कौन कितने सीट पर लड़ेगा? 2 से 3 दिन में सब पता चल जाएगा।

अखिलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस हो, राजद हो या माले हो सब की तैयारी 40 सीटों पर है। आपसी तालमेल के बाद यह तय हो जाएगा कि कौन किस सिम्बल से लड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बार पिछले चुनाव की अपेक्षा ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static