Lok Sabha Elections: किशनगंज लोकसभा सीट को छोड़कर सीमांचल की अन्य सीटों पर AIMIM नहीं लड़ेगी चुनाव
Thursday, Apr 04, 2024-04:21 PM (IST)

कटिहार: लोकसभा चुनाव को लेकर एआईएमआईएम (AIMIM) ने बड़ा फैसला लिया है। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि किशनगंज लोकसभा सीट को छोड़कर सीमांचल की अन्य सीटों पर हमारी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है।
वहीं, अख्तरुल ईमान ने चौथे और पांचवें चरण को लेकर कहा है कि पार्टी में अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। जो भी निर्णय होगा। हम मीडिया के माध्यम से लोगों को सूचित कर देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एआईएमआईएम सीमांचल इलाके में किसको समर्थन देंगी, उसका भी खुलासा बहुत जल्द हमारे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के नेता करेंगे। बता दें कि सीमांचल इलाके में कुल 7 लोकसभा सीटें हैं, जिसमें अररिया, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका और जमुई शामिल हैं। ये बिहार का मुस्लिम बहुल इलाका है।