पटना में AIACE ने किया सावन महोत्सव 2023 का आयोजन, पुराने गाने पर थिरकते नज़र आए एसोसिएशन के सदस्य

Monday, Aug 14, 2023-03:23 PM (IST)

पटना(संजीव कुमार): सावन का महीना चल रहा है। इस महीने में भगवान शिव की आराधना में लोग लीन रहते हैं। इस मौसम को प्रकृति प्रेमी अलग अंदाज से मनाते हैं। इस महीने को ख़ास बनाने के लिए कई जगह सावन महोत्सव भी मनाया जाता है। इसी कड़ी में राजधानी पटना में ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ कोल एक्सिक्यूटिव, पटना कोल क्लब द्वारा सावन महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया।

PunjabKesari

पुराने गाने पर थिरकते नज़र आए एसोसिएशन के तमाम सदस्य 
वहीं, इस आयोजन में एआईएसीई के अध्यक्ष आर के सिन्हा, उपाध्यक्ष बीपी सिंह, उपाध्यक्ष रामेश्वर ओझा, सचिव शशिधरण, कोषाध्यक्ष डीएन पाण्डेय, कोषाध्यक्ष पीके मिश्रा सहित तमाम सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आगाज़ द्वीप प्रजवल्लित करने के साथ हुआ। उसके बाद एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में अपना संबोधन दिया। कार्यक्रम में एसोसिएशन के तमाम सदस्य अपने परिवार के साथ पुराने गाने पर थिरकते नज़र आए। सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम का खूब आनंद लिया। सदस्यों का कहना था कि रिटायरमेंट के बाद ऐसा कम संभव हो पाता है कि हम अपने पूर्व सहकर्मी से मिल पाए। इस तरह के आयोजन से हमें मिलने का मौका मिलता है ।

PunjabKesari

बता दें कि एआईएसीई की स्थापना पीके सिंह राठौड़ के द्वारा 16 मई 2015 को की गई थी। यह एसोसिएशन रजिस्टर्ड ट्रेड यूनियन है। यह एसोसिएशन खासकर कोल फील्ड से रिटायर एग्जीक्यूटिव की केअर लेती है। इस एसोसिएशन के 3 हज़ार से ऊपर मेंबर्स पूरे देश में हैं। एसोसिएशन के द्वारा समय समय पर खास आयोजन करवाया जाता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static