भीम आर्मी के जिला संयोजक की हत्या के बाद समर्थकों ने किया जमकर बवाल, पुलिस ने की 2 राउंड फायरिंग
Friday, Apr 14, 2023-02:54 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार के वैशाली जिले के लालगंज में दलित नेता राकेश पासवान की हत्या के बाद लालगंज में समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया है, जिसके कारण पुलिस को 2 राउंड फायरिंग भी करनी पड़ी।
हत्या के बाद समर्थकों ने किया बवाल
उपद्रवियों ने लालगंज के तिनपुलवा चौक से लेकर लालगंज बाजार और थाने में भी तोड़फोड़ की है। इसके बाद हालात को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को चौक चौराहे पर तैनात किया गया है और डीएम एसपी खुद लालगंज में गश्त लगा रहे है। लालगंज थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार की स्कॉर्पियो गाड़ी को छतिग्रस्त कर पोखर में फेंक दिया गया था, जिसके बाद में किसी तरह ट्रैक्टर से टोचन कर बाहर निकाला गया है। पूरे लालगंज में दर्जनों जगहों पर तोड़फोड़ और रोडे़ बाजी हुई है। हालांकि अभी हालात सामान्य भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। बड़े अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं, लेकिन इसके पहले कई घंटों जमकर उत्पात बताया गया।
पुलिस मौके पर कर रही है कैंप
वहीं जिन दुकान और जिन जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। उनके सीसीटीवी कैमरे के साथ तोड़फोड़ की गई है। फिलहाल इस विषय में पुलिस के बड़े अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। इस विषय में स्थानीय अमरेंद्र कुमार शुक्ला का कहना है कि भारी मात्रा में उपद्रवी पहुंचे थे और थाना को भी जलाने का प्रयास किया। हम लोग भाग कर घर चले गए। बता दें कि मौके पर मौजूद वैशाली एसपी रवि रंजन कुमार ने कहा कि राकेश पासवान की गोली मारकर हत्या हुई थी जिसके बाद सड़क जाम और उपद्रव किया गया था. लेकिन भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर मामले को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया है।पुलिस मौके पर कैंप कर रही है।