गया में हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Thursday, Feb 25, 2021-03:34 PM (IST)

गयाः बिहार में गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में गुरुवार को हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि भुसुंडा मोड़ के समीप हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बालाजी नगर मुहल्ला निवासी 23 वर्षीय गौतम कुमार के रूप में की गई है। गौतम ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था। घटना के बाद हाईवा चालक और खलासी वाहन छोड़कर फरार हो गए।

सूत्रों ने बताया कि युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने घटनास्थल के निकट आगजनी कर सड़क जाम कर दिया है। आक्रोशित लोग हाईवा चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। मामले की जानकारी के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static