सारण में 2 बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत, एक अन्य घायल

Tuesday, May 04, 2021-05:41 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र में मंगलवार को दो बाइक के बीच हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बसडीला गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 531 पर दो बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा बिंद टोली गांव निवासी साहब लाल बीन (35) और भगवान बाजार थाना क्षेत्र के मासुमगंज मुहल्ला निवासी मोहम्मद मेराज गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूत्रों ने बताया कि घायलों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान साहब लाल बीन की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static