टला बड़ा हादसाः यात्रियों से भरी CNG ऑटो में अचानक लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान
Monday, May 09, 2022-02:31 PM (IST)
नालंदाः बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां यात्रियों से भरी सीएनजी ऑटो में अचानक आग लग गई। आग लगने से ऑटो धू-धूकर जलने लगा। वहीं मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के गोईठवा पूल के पास NH82 की है। बताया जा रहा है कि सीएनजी ऑटो यात्रियों को अस्थावां से बिहारशरीफ लेकर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में अचानक गाड़ी में आग लग गई। वहीं ऑटो पर सवार यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तबतक ऑटो पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी। गनीमत रही कि लोगों के सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।