SSB के जवानों की कार्रवाई, पांच किलोग्राम चरस के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

Friday, Apr 23, 2021-01:16 PM (IST)

बेतियाः बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के भंगहा थाना क्षेत्र से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने पांच किलोग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

44वीं वाहनी एसएसबी के उप सेनानायक अनूप कुमार तिवारी ने गुरूवार को बताया कि सूचना मिली थी कि बुधवार की रात एक व्यक्ति नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में चरस की खेप लेकर प्रवेश करने के फिराक में है। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए नाकेबंदी की गई। पिलर संख्या 422 के समीप से एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से पांच किलोग्राम चरस बरामद किया गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपाल के पर्सा जिले के पथरैया थाना क्षेत्र के पटेरवा गांव निवासी गजेंद्र यादव के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि जब्त चरस एवं तस्कर को अग्रतर कार्रवाई के लिए भंगहा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। जब्त चरस की अंतरराष्ट्रीय कीमत 98 हजार रुपए आंकी गई है। भंगहा थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि एसएसबी के दिए गए आवेदन पर जब्त चरस एवं तस्कर के विरूद्ध मामला दर्ज कर उसे बेतिया जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static