Bihar News: मोतिहारी में बाइक एजेंसी में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर हुआ खाक
Thursday, Oct 02, 2025-09:54 AM (IST)

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में एक बाइक एजेंसी में भीषण आग लग गई है। वहीं इस आगलगी की घटना में बाइक एजेंसी को करोड़ों का नुक्सान हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आगलगी की घटना हुई। आगजनी की घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार देर रात तालिमपूर में स्थित बजरंग एजेंसी की है। बताया जा रहा है कि इस घटना में एजेंसी को 3 से 4 करोड़ की नुक्सान हुआ है। बहुत सारी बाइकस जल कर राख हो गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि त्योहारों के चलते बहुत सारी नई बाइकस मंगाई गई थी। वहीं इस भीषण आगलगी की घटना से बहुत बड़ा नुक्सान हो गया है। वहीं इतने बड़े नुक्सान के बाद एजेंसी मालिक को गहरा आघात पहुंचा है।