मुजफ्फरपुर: ट्रैक्टर चोरी के शक में शख्स को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, दो लोग गिरफ्तार

Monday, Dec 16, 2024-01:29 PM (IST)

मुजफफरपुर: बिहार के मुजफफरपुर में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां ट्रैक्टर चोरी के संदेह में भीड़ ने पीट-पीटकर एक शख्‍स की हत्‍या कर दी। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना पटना से करीब 70 किलोमीटर दूर मुजफ्फरपुर के योगिया गांव की है। मृतक की पहचान शंभू सहनी के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीणों के अनुसार, शनिवार देर रात शंभू सहनी तीन अन्य लोगों के साथ योगियां गांव में ट्रैक्टर चोरी करने आया था। इस दौरान वह पकड़ा गया जबकि उसके साथ आए तीन साथी भागने में सफल हो गए। वहीं पकड़े जाने पर शंभू साहनी की ट्रैक्टर मालिक और अन्य लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। 

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर रविवार सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में दो लोगों ट्रैक्टर के मालिक गंगा सहनी और पुकार सहनी को गिरफ्तार किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static