मुजफ्फरपुर में चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, पड़ोसी ने अंधाधुंध फायरिंग कर मां-बेटे को उतारा मौत के घाट, फैली सनसनी
Thursday, Dec 05, 2024-08:46 AM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार की शाम जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसी ने ही गोली मारकर मां-बेटे को मौत के घाट उतार दिया है। वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र के पताही हरि गांव का है। मृतकों की पहचान जानकी देवी और रोहित के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम रोहित कुमार और उसकी मां जानकी देवी घर के बाहर दरवाजे पर बैठे हुए थे तभी पड़ोसी ने दोनों मां- बेटे पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई।
इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस सिटी एसपी विक्रम सिहाग और एसडीपीओ टाऊन टू विनिता सिन्हा मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। वहीं घटना के संबंध में सिटी एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि नाले का गंदा पानी बहाने को लेकर मदन शाह का उसके पड़ोसी से विवाद काफी दिनों से चल रहा था। दोनो में पूर्व से जमीनी विवाद भी चल रहा था। इस बात को लेकर बुधवार की देर शाम दोनों परिवारों के बीच झगड़ा बढ़ गया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।