मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा, पिकअप वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 3 की दर्दनाक मौत, 1 घायल
Tuesday, Dec 03, 2024-11:57 AM (IST)
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया है। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र की है। मृतकों की पहचान सलीम, इम्तियाज और नूर मोहम्मद के रूप में हुई है। घायलों में एक बच्चा शामिल है। हादसे के संबंध में परिजनों ने बताया कि चारों एक ही बाइक पर सवार होकर शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान एक पिकअप वाहन से टक्कर हो गई। चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना में तीन की मौत हो गई। वहीं घायल बच्चे का इलाज अस्पताल में जारी है।
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सरैया एसडीपीओ ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।