प्लेयर्स के गलत शॉट खेलने पर आगबबूला हुए ADM साहब, बैंडमिंटन खिलाड़ियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

Monday, Dec 02, 2024-04:15 PM (IST)

मधेपुरा: बिहार के मधेपुरामें बैडमिंटन के खिलाड़ियों ने ADM  पर गंभीर आरोप लगाए है। खिलाड़ियों ने आरोप लगते हुए कहा है कि गलत शॉट खेलने पर एडीएम ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। जिस वजह से खिलाड़ी बुरी तरह से जख्मी हो गए।

जानकारी के मुताबिक, पूरी घटना मधेपुर जिले के बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम की है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए खिलाड़ियों ने बताया कि इंडोर स्टेडियम में बने बैडमिंटन कोर्ट में कुछ खिलाड़ी खेल का अभ्यास कर रहे थे। इसी दौरान मधेपुरा एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा भी वहां कुछ अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे और खिलाड़ियों से उनके साथ खेलने के लिए कहने लगे। खिलाड़ियों द्वारा कहा गया कि वे लगातार तीन घंटे खेलने के कारण काफी थक चुके है। लेकिन एडीएम के बार-बार कहने के बाद खिलाड़ी मैच खेलने लगे। इसी दौरान एक खिलाड़ी के गलत शॉट खेल देने से एडीएम शिशिर कुमार नाराज हो गए और बैडमिंटन की रैकेट से उसे कोर्ट और कोर्ट से बाहर तक दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया। वहीं उसे बचाने गए दूसरे लड़के की भी रैकेट से पिटाई कर दी, जिससे उस खिलाड़ी का सिर फूटा गया, साथ ही गर्दन और हाथ भी जख्मी हो गए। हालांकि इस दौरान उसकी आंखों में चोट लगते लगते बच गई। साथ ही रैकेट भी तोड़ दिया। वहीं, अधिकारी के इस कारनामे का पूरा वीडियो मोबाइल फोन में कैद हो गया है।  

वहीं, इस मामले में एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा ने ऑफ कैमरा में सारे मामले को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि ये आरोप सरासर बेबुनियाद और निराधार है खेल के दौरान खिलाड़ियों ने कुछ कमेंट पास किया था। इसी दौरान हल्की-फुल्की दौड़ भाग हुई, जिसमें रैकेट टूट गया था। लेकिन घायल खिलाड़ियों का सदर अस्पताल का मेडिकल रिपोर्ट और स्टेडियम में दौड़ा-दौड़ा कर पीटते हुए की मोबाइल वीडियो इस पूरी घटना को उजागर करते हुए सारी सच्चाई बयान कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static