छपरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, वाहन जांच के दौरान ट्रक से 853 लीटर विदेशी शराब की बरामद

Tuesday, Aug 06, 2024-05:52 PM (IST)

छपरा: बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी तस्कर नए-नए तरकीब से शराब का अवैध कारोबार व तस्करी कर रहे है। वहीं पुलिस भी शराब तस्करों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। ताजा मामला छपरा जिले से सामने आया है, जहां पर जिले के कोपा थाना क्षेत्र में ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है।

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र से होकर एक ट्रक से विदेशी शराब की खेप जाने वाली है। उक्त सूचना के आधार पर कोपा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के नयका बाजार पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 531 पर वाहन जांच शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान वहां से गुजर रहे एक दस चक्का ट्रक की जांच में पुलिस ने 853 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।

बरामद शराब की कीमत 10 लाख रुपए
इस सिलसिले में पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के बलरामपुर जिले के रेहरा थाना क्षेत्र के अखिलेश निषाद और धनश्याम प्रजापति को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static