Chhapra News: सर्पदंश से एक बच्ची की मौत, परिजनों में पसरा मातम
Tuesday, Aug 22, 2023-10:39 AM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र में सर्पदंश से एक बच्ची की मौत हो गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के पीरमकेर गांव निवासी चंदन कुमार सोनी की पुत्री कृति कुमारी को सांप ने काट लिया। जिसकी जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।