VIDEO: बिहटा का सरकारी School बना अखाड़ा, प्रिंसिपल और शिक्षिका ने खेत में एक-दूसरे को पटक कर पीटा… Video Viral
Friday, May 26, 2023-02:24 PM (IST)
पटना: बिहटा प्रखंड के कोरिया पंचायत(Korea Panchayat of Bihta Block) स्थित मध्य विद्यालय में स्कूल की खिड़की लगाने को लेकर के दो शिक्षिका में बहसा-बहसी से शुरू हुई और मामले इतना तूल पकड़ लिया कि देखते ही देखते दोनों शिक्षिका आपस में लड़ने लगी और स्कूल कुश्ती का अखाड़ा बन गया।