पटना के दीघा में गंगा नदी में पलटी 21 लोगों से भरी नाव तो प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पढ़ें बिहार की Top 10 News
Sunday, Oct 23, 2022-04:51 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर गंगा नदी एक नाव पलट गई। नाव में करीब 21 लोग सवार थे, जिसमें 15 लोगों को स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकाल लिया गया हैं। हालांकि 6 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही हैं। वहीं, दूसरी ओर राजधानी पटना के मालसलामी थाना इलाके के शहादरा मोहल्ला स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। वहीं अगलगी की इस घटना में लगभग डेढ़ करोड़ की संपत्ति का नुकसान बताया जाता है। आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही दिनभर की बड़ी खबरों पर...
पटना के दीघा में बड़ा हादसाः गंगा नदी में पलटी 21 लोगों से भरी नाव, 6 लोग लापता
पटनाः बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर गंगा नदी एक नाव पलट गई। नाव में करीब 21 लोग सवार थे, जिसमें 15 लोगों को स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकाल लिया गया हैं। हालांकि 6 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही हैं।
प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 40 गाड़ियां ने 8 घंटे में पाया काबू; करोड़ों की संपत्ति का नुकसन
पटनाः राजधानी पटना के मालसलामी थाना इलाके के शहादरा मोहल्ला स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। वहीं अगलगी की इस घटना में लगभग डेढ़ करोड़ की संपत्ति का नुकसान बताया जाता है।
जम्मू-कश्मीर में बंधक बनाए गए बिहार के 11 नाबालिगों को छुड़वाया गया, ठेकेदार करवा था बंधुआ मजदूरी
शेखपुराः बिहार के शेखपुरा जिले में दीपावली की खुशी दोगुनी हो गई हैं। जम्मू-कश्मीर में बंधक शेखपुरा के 11 नाबालिगों को छुड़वा लिया गया है। ये सभी बच्चे आज अपने घर पहुंच जाएंगे हैं। दरअसल, इन बच्चों को एक ठेकेदार मजदूरी के लिए जम्मू-कश्मीर ले गया था। वह उनसे वहां पर बंधुआ मजदूरी करवा रहा था
सुशील मोदी को धमकी भरा पत्र देने वाला निकला पश्चिम बंगाल का वकील, पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार
पटनाः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने की टीम ने आरोपी सुदिप्तो कुमार राय को को पश्चिम बंगाल के बर्धमान से गिरफ्तार किया है।
धनतेरस पर खरीदी नई कार से शख्स ने 5 लोगों को रौंदा, आक्रोशित लोगों ने चालक की जमकर की धुनाई
जहानाबादः बिहार के जहानाबाद जिले में एक शख्स ने धनतेरस पर खरीदी नई कार से 5 लोगों को रौंद दिया। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा हैं। वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कार चालक की बीच सड़क पर जमकर धुनाई कर दी।
बेगूसराय में वृद्ध किसान की बेरहमी से हत्या, सोते वक्त अपराधियों ने धारदार हथियार से काटा गला
बेगूसरायः बिहार में अपराधियों के आतंक का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला बेगूसराय जिले से सामने आया है, जहां के मुफस्सिल थाना अंतर्गत पहाड़ीगाछी नगर निगम वार्ड संख्या 45 में अज्ञात अपराधियों ने शनिवार रात सोए हुए एक वृद्ध किसान की गला रेतकर हत्या कर दी।
गया में अवैध पटाखों के गोदाम पर छापेमारी, करीब 75 लाख के पटाखे सील
गयाः बिहार के गया जिले में अवैध रूप से चलाई जा रही पटाखों की दुकान व पटाखों के अवैध भंडारण पर पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 4 अवैध पटाखा भंडार पाए गए। वहीं जब्त व सील किए गए पटाखों की कीमत 75 लाख से अधिक बताई जा रही है।
सुशील मोदी को धमकी भरा पत्र देने वाला निकला पश्चिम बंगाल का वकील, पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार
पटनाः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने की टीम ने आरोपी सुदिप्तो कुमार राय को को पश्चिम बंगाल के बर्धमान से गिरफ्तार किया है। पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही हैं।
दीपावली को लेकर बिहार के बाजारों में रौनक, मिट्टी के दीये से लेकर रंग-बिरंगी आतिशबाजी खरीद रहे लोग
पटनाः दीपों के पर्व दीपावली के अवसर पर राजधानी पटना समेत बिहार के बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है। मिट्टी के दीये से लेकर झिलमिलाती रोशनी, रंग-बिरंगी आतिशबाजी और पटाखों की खरीददारी लोग कर रहे हैं।
छठ से पूर्व बिहार के सभी सूखा प्रभावित परिवारों को मिलेंगे 3500 रुपए, CM नीतीश ने दिया निर्देश
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को सभी सुखा प्रभावित परिवारों के खाते में छठ से पूर्व राहत राशि का हस्तांतरण कराने का निर्देश दिया। नीतीश कुमार ने शनिवार को यहां एक, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प' से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्ष 2022 में राज्य के सूखा प्रभावित जिलों के प्रभावित परिवारों को विशेष सहायता के वितरण कार्य का रिमोट द्वारा शुभारंभ किया।