पटना में 8 साल की बच्ची की निर्मम हत्या, बोरे में बंद मिली लाश, वायर से बंधे थे हाथ...रेप के बाद करंट से मर्डर की आशंका
Thursday, Oct 09, 2025-05:02 PM (IST)

Patna Crime: पटना से सटे बाढ़ इलाके में इंसानियत को झकझोर देने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां कोएक 8 साल की मासूम बच्ची का शव एक बोरे में बंद अवस्था में धान के खेत से बरामद किया गया। बच्ची के दोनों हाथ कॉपर वायर से बंधे हुए थे और उसका सिर बोरे के अंदर की ओर था। पुलिस ने रेप के बाद हत्या की आशंका जताई है।
कैसे घटी घटना?
दरअसल, बुधवार दोपहर बच्ची अपनी छोटी बहन के साथ फोरलेन के पास बकरी चराने गई थी। वहीं करीब 2 बजे उसकी बहन अकेले घर लौटी और बताया कि बड़ी बहन नहीं मिल रही है। इसके बाद परिजनों ने तुरंत उसकी तलाश शुरूकी। काफी खोजबीन के बाद एक निर्माणाधीन मकान में गद्दे पर बच्ची की चप्पल मिली। इसके बाद करीब शाम 7 बजे मकान से करीब 50 मीटर दूर एक खेत में बोरे में बंद उसकी लाश मिली। बच्ची के दोनों हाथ कॉपर वायर से बंधे थे और चेहरे पर करंट लगने के निशान दिख रहे थे। शव की हालत देख परिजनों के होश उड़ गए।
परिवार का हाल बेहाल, गांव में मातम
घटना के बाद से पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का कहना है कि बच्ची दोपहर 12 बजे घर से निकली थी और पांच घंटे बाद उसका शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच सभी एंगल से की जा रही है।