VIDEO: Bhagalpur: बच्चों को बेचा ‘सिगरेट या तंबाकू उत्पाद’ तो होगी 7 साल की जेल, निर्देश जारी
Sunday, Mar 26, 2023-12:11 PM (IST)
भागलपुर: भागलपुर जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला तंबाकू नियंत्रण समन्वय समिति सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में सरकारी पदाधिकारियों और अन्य हितधारकों हेतु जिला स्तरीय संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों के अलावा पुलिस के अधिकारी भी उपस्थित हुए। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि तम्बाकू के सेवन से न सिर्फ सेहत पर इसका दुष्प्रभाव पड़ता है, साथ ही आर्थिक नुकसान भी होता है। इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने तम्बाकू नियंत्रण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे में स्थित सभी तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों को हटवाते हुए नियमित रूप से छापामारी करने का दिया निर्देश।