VIDEO: 7 दिन का प्यार चढ़ा परवान, घर से भागे, कोर्ट में किया सरेंडर और फिर शादी

Thursday, Feb 02, 2023-12:16 PM (IST)

अरवलः पटना में एक बर्थडे पार्टी में हुए प्यार के बाद हुई शादी की खूब चर्चा चल रही है। दरअसल, अरवल के कोनिका गांव के एक प्रेमी जोड़े ने न केवल सात दिन की जान पहचान में एक दूजे को दिल दे दिया। बल्कि सात जन्मों तक साथ रहने के लिए शादी के बंधन में भी बंध गए..हुआ यूं कि कोनिका गांव की गुड़िया कुमारी अपनी शादीशुदा बहन के घर बर्थडे पार्टी में गई थी। तभी वहां उसकी मुलाकात प्रीतम राज से हुई। प्रीतम पटना में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था। फिर क्या था दोनों में प्रेम का चक्कर चलने लगा।  दोनों चंद ही दिनों में भागकर बेंगलुरु में रहने लगे थे। इस घटना के बाद लड़की के परिजनों ने अरवल नगर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। पुलिस दबिश के कारण दोनों ही प्रेमी जोड़े ने बेंगलुरु से आकर कोर्ट में सरेंडर किया और न्यायालय के आदेश अनुसार कोर्ट परिसर के मंदिर में शादी रचा ली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static