सारण में दो वाहनों के बीच हुई टक्कर में 6 लोग घायल, चार की हालत गंभीर

Monday, Apr 04, 2022-06:05 PM (IST)

छपराः बिहार में सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर मुख्य पथ पर सोमवार को दो वाहनों के बीच आमने-सामने की टक्कर में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तरैया थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के समीप स्कॉर्पियो और मैजिक वैन के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में छह लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। चार घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा तथा सदर अस्पताल छपरा के चिकित्सक ने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।

गंभीर रूप से घायल में अमनौर थाना क्षेत्र के लकड़ी नवीगंज निवासी 60 वर्षीय ईद मोहम्मद, आजाद अहमद, गगन साहब, सुनील कुमार शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static