Saran News: अपराध की योजना बना रहे 6 अपराधी गिरफ्तार, दो देशी कट्टा सहित 2 लाख रुपए बरामद

Tuesday, Jul 04, 2023-11:00 AM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिला पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।                     

पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने यहां बताया कि अपराध की योजना बना रहे 6 अपराधियों को दो देशी कट्टा, कुछ जिंदा कारतूस, छह मोबाइल, चाकू और करीब 2 लाख रुपए पूर्व में लूटी गई राशि के साथ गिरफ्तार किया गया है। सूचना मिली थी कि बहेड़ा गाछी के समीप कुछ अपराधी अपराध को अंजाम देने के उद्देश्य से जुटे हुए हैं।                     

डॉ. मंगला ने बताया कि इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल ने उक्त स्थान पर छापेमारी कर अपराधी सुमित कुमार उर्फ छोटू, उत्कर्ष कुमार, निशांत कुमार सिंह, साकिन धर्मपुर ठेकही, थाना मढ़ौरा, पवन कुमार,साकिन, थाना अमनौर,अभिराज कुमार उर्फ हीरो साकिन नौतन मठिया, थाना मढ़ौरा तथा कुशल कुमार साकिन, थाना खैरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static