Bihar News: सुपौल में 567 लीटर नेपाली शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार
Tuesday, Nov 19, 2024-06:25 PM (IST)
सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने भारी मात्रा में नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
नाका दल ने चिन्हित स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की
एसएसबी 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने सोमवार को बताया कि सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 221 के क्षेत्र से नेपाल से भारत की तरफ प्रतिबंधित सामान की तस्करी होने वाली है। सूचना के आधार पर भपटियाही थाना पुलिस के साथ संयुक्त नाका दल का गठन किया गया। नाका दल ने चिन्हित स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की। इस क्रम में देर रात नाका दल ने देखा कि दो व्यक्ति एक ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भारत की तरफ कोसी नदी के पलार क्षेत्र के कच्चे मार्ग से चले आ रहे है। नाका दल ने उक्त व्यक्तियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों व्यक्ति ट्रैक्टर से कूदकर भागने लगे। इस दौरान एक व्यक्ति नेपाल प्रभाग की और भागने में कामयाब हो गया जबकि एक व्यक्ति को नाका दल ने पकड़ लिया।
सिंह ने बताया कि ट्रॉली की तलाशी के दौरान 1890 बोतल में रखी 567 लीटर नेपाली शराब बरामद की गयी। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र के गढि़या गांव के वार्ड नंबर 08 निवासी बलराम मेहता के रूप में की गई है। गिरफ्तार व्यक्ति को जब्त की गई शराब एवं ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ भपटियाही थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।