रुपौली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कुल 52.75 प्रतिशत मतदान, 13 जुलाई को होगी मतगणना

Thursday, Jul 11, 2024-09:51 AM (IST)

पटना/पूर्णिया: बिहार की रुपौली विधानसभा सीट पर बुधवार को हुए उपचुनाव में 52.75 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस दौरान पुलिस टीम पर भीड़ के हमले में एक अधिकारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार शाम छह बजे तक कुल 3,13,664 मतदाताओं में से 52.75 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 

2020 में रुपौली में हुआ था 61.19 प्रतिशत मतदान 
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा इससे पूर्व जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, इस निर्वाचन क्षेत्र में शाम छह बजे तक मतदान का संभावित प्रतिशत 57.25 बताया गया था जिसे लिपिकीय त्रुटि बताते हुए इसमें सुधार किया गया। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चला। मतदान के दौरान विभागीय नियंत्रण कक्ष में कुल 12 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका समय पर निपटान कर दिया गया। विधानसभा चुनाव 2020 में रुपौली में 61.19 प्रतिशत मतदान हुआ था। रूपौली विधानसभा सीट पूर्णिया लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। रूपौली से तीन बार विधायक रहीं बीमा भारती कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) छोड़कर राजद में शामिल हो गई थीं। इस वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

भारती ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से हार गई थीं। अब रूपौली उपचुनाव में भारती राजद की उम्मीदवार हैं। रूपौली विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में मुख्य रूप से मुकाबला सत्ताधारी गठबंधन राजग में शामिल जद (यू) के उम्मीदवार कलाधर प्रसाद मंडल, राजद उम्मीदवार बीमा भारती तथा निर्दलीय प्रत्याशी एवं 2020 के विधानसभा चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे पूर्व विधायक शंकर सिंह के बीच है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static