बड़ा हादसा: ट्रेन की चपेट में आने से 50 भेड़ों सहित गड़ेरिया की मौत

Thursday, Nov 10, 2022-01:45 PM (IST)

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले से एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां पर ट्रेन की चपेट में आने से  50–60 भेड़ों समेत एक गड़ेरिया की कटकर मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, हादसा गुरुवार सुबह का है। इस हादसे में रोहतास जिले के करगहर थाना अंतर्गत अररूआ गांव के निवासी अवधेश पाल की मौत हो गई। अवधेश पाल हर साल की तरह इस साल भी बरसात के दिनों में अपनी भेड़ों को जौनपुर की तरफ चराने के लिए ले गए थे। दरअसल बरसात के दिनों में क्षेत्र में घास नहीं मिलता। इस वजह से गड़ेरिया अपने भेड़ों के साथ ही दूरदराज के इलाकों में चले जाते हैं। इस दौरान वह गया रेलखंड स्थित भभुआ रोड स्टेशन के पास पहुंचा, जहां से वह तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। इस हादसे में 50 भेड़ों सहित अवधेश पाल की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मोहनिया पुलिस को दी।

वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को सूचित किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static