Bihar Election 2025: भोजपुर में कार की डिक्की में मिला भारी कैश, विधानसभा चुनाव से पहले अवैध धन पर SST की दबिश
Saturday, Oct 18, 2025-10:58 AM (IST)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरी सख्ती बरती जा रही है। ताकि चुनावी प्रक्रिया को सही तरीके से पूरा करवाया जा सके। वहीं भोजपुर में SST टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गंगी चेक पोस्ट पर 50 लाख की नकदी जब्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार, SST टीम ने वाहन चैकिंग के दौरान तहत गंगी चेक पोस्ट पर एक गाड़ी को रोका। जब वाहन की तलाशी ली गई तो उसमें 50 लाख रुपये नकद बरामद हुए। बताया जा रहा है कि नकदी ले जा रहे व्यक्ति के पास इसका कोई वैध दस्तावेज नहीं था, जिसके चलते टीम ने कार्रवाई करते हुए राशि को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं अगर इस कैश से जुड़े वैध दस्तावेज पेश कर दिए गए तो कैश लौटा दिया जाएगा और अगर यह कैश चुनाव से संबंधित पाया गया तो सरकारी खजाने में जमा हो जाएगा।
बता दें कि पारदर्शी और स्वतंत्र चुनाव के लिए जिला प्रशासन हर वक़्त मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। इस दौरान लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है व बाहर से इलाके में आने वाले वाहनों की भी तलाशी ली जा रही है।