मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलताः 1 करोड़ रुपए की ब्राउन शुगर के 5 तस्करों को किया गिरफ्तार

9/10/2022 11:00:54 AM

मोतिहारीः बिहार के मोतीहारी जिले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है, जहां पर पुलिस ने ब्राउन शुगर के 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं इस मामले में एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्राउन शुगर की कीमत 1 करोड़ तक बताई जा रही है।

मोतिहारी जिले के छतौनी थाने के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने कहा कि नेपाल से ब्राउन शुगर का माल आने की सूचना मिली थी, जिसके चलते डीएसपी के नेतृत्व में छतौनी चौक पर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान तीन बाइक पर सवार युवक पुलिस चेकिंग देखकर भागने का प्रयास करने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने सबको पकड़ लिया। वहीं जब सभी की तलाशी ली गई तो बाइक की डिक्की से 900 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। पुलिस ने सभी तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों के पास 900 ग्राम ब्राउन शुगर, 3 बाइक और 5 मोबाइल बरामद हुए है।

बता दें कि गिरफ्तार किए गए तस्करों में पिपरा थाना क्षेत्र का जितेंद्र सिंह, अमन कुमार और इंदल पासवान शामिल हैं। इनके अलावा कल्याणपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला ब्रजेश पांडेय और शिवहर के श्यामपुर भटहां का रहने वाला नथुनी राम है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static