करंट की चपेट में आने से 5 लोग झुलसे, लोहे का दरवाजा लगाने के दौरान हुआ हादसा

Tuesday, Oct 11, 2022-06:15 PM (IST)

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में करंट लगने से पांच लोग झुलस गए। इस दौरान झुलसे लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के कटेया थाना क्षेत्र के रसौती गांव की है, जहां पर रहने वाले पवन कुमार के घर पर लोहे का दरवाजा लग रहा था। इसी बीच दरवाजे के रास्ते घर में आने वाली बिजली की तार खुली पड़ी हुई थी। तार के सम्पर्क में आने से पांच लोग झुलस गए। वहीं झुलसे लोगों को स्थानीय लोगों ने तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया।

बता दें कि झुलसे लोगों में गांव निवासी पवन कुमार, संदीप कुमार, प्रेम भगत, रामदास भगत व कन्हैया कुमार शर्मा शामिल हैं। डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां पर इमरजेंसी वार्ड में सभी का इलाज चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static