बिहार में कोरोना वायरस से 5 और लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,26,916

Monday, Nov 16, 2020-10:03 AM (IST)

पटनाः बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पांच और लोगों की मौत हो जाने से प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या रविवार को 1184 पहुंच गई। वहीं अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,26,916 हो गई है। 

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में चार तथा अररिया जिले में एक मरीज की मौत हो गई। विभाग ने बताया कि इन लोगों के मरने के साथ ही प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 1184 हो गई। बिहार में शनिवार शाम चार बजे से रविवार शम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 247 नए मामले सामने आए।

इसके साथ ही प्रदेश में अबतक इस रोग से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 2,26,669 हो गई है। बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस संक्रमित 614 मरीज ठीक हुए। इसके साथ ही प्रदेश में अब 2,19,864 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static